Helicopter crash accident: श्री सी रविशंकर ने बताया कि दुर्घटना में 7 लोगों की हुई मौत

0
110

देहरादून: Helicopter crash accident  अपर सचिव तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागरिक उड्डयन श्री सी रविशंकर ने मीडिया को जानकारी दी कि मंगलवार को केदारनाथ से गुप्तकाशी को जा रहे आर्यन एविएशन हेलीकॉप्टर कंपनी के हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना (Helicopter crash accident) में पायलट सहित 7 लोगों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। दुर्घटना मंगलवार को प्रातः लगभग 11ः40 बजे हुई।  मृतकों में पायलट कैप्टन अनिल (मुंबई निवासी) सहित कुल 07 यात्री थे।

Weather Update: पहाड़ों पर होगी बर्फबारी, इन राज्यों में अलर्ट

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागरिक उड्डयन ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की पूरी जानकारी जांच के बाद ही प्राप्त होगी। जिलाधिकारी स्तर पर जांच बिठाई गई है। एस डी आर एफ तथा पुलिस की टीम द्वारा घटनास्थल पर रेस्क्यू व रिकवरी ऑपरेशन संचालित किया जा रहा है।

INTERPOL General Assembly: PM बोले, आतंक के खिलाफ विश्व को होना होगा एकजुट