CM Meets Handicapped children: संकल्प दिवस पर CM धामी ने दिव्यांग बच्चों से की भेंट

0
96

देहरादून: CM Meets Handicapped children मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने एन.आई.वी.एच राजपुर रोड देहरादून में संकल्प दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों से भेंट की। मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संस्थान को 25 लाख रुपये देने की घोषणा की।

Accasion of resolution day: पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने किया प्रतिभाग

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एन.आई.वी.एच में बच्चों से मिलकर (CM Meets Handicapped children) आत्मीय शांति और संतोष का अनुभव हुआ है। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि संकल्प शक्ति एवं इच्छा शक्ति ऐसी शक्तियां हैं, जिनसे हम सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा हर संभव सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। आज दिव्यांग अनेक क्षेत्र में अपनी प्रतिभाओं के दम पर सराहनीय कार्य भी कर रहे हैं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, एन.आई.वी.एच. के निदेशक श्री हिग्मांशु दास एवं अन्य गणमान्य मौजूद थे।

CM DHAMI

Captain Amarinder Singh: भाजपा के होंगे कैप्टन अमरिंदर,पीएलसी का भी होगा विलय