Champawat Bypoll: 31 मई को होगा मुख्यमंत्री के भाग्य का फैसला

0
97

चम्पावत: Champawat Bypoll चंपावत विधानसभा में मंगलवार को होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री सहित चार प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा। यहां 96213 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 50,171 और महिला मतदाताओं की संख्या 46042 है। खटीमा सीट से विधानसभा चुनाव हार चुके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यहां उपचुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित प्रत्याशी मनोज कुमार उर्फ ललित मोहन भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी ताल ठोंक रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।

Sidhu Moose Wala: हाईकोर्ट के सिटिंग जज करेंगे हत्या की जांच

सोमवार को 135 पोलिंग पार्टियां गंतव्य को रवाना

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि मतदान के लिए विधान सभा में 151 बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों के लिए सभी 151 पोलिंग पार्टियों को भेज दिया गया है। सोमवार को 135 पोलिंग पार्टियां गंतव्य को रवाना हुईं। जबकि रविवार को दूरस्थ क्षेत्रों की 16 पार्टियों को रवाना किया गया था। सोमवार को जिलाधिकारी एवं एसपी देवेंद्र पींचा ने पोलिंग पार्टियों के साथ सुरक्षा में लगे जवानों की ब्रीफिंग की। जिलाधिकारी ने चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करने के निर्देश दिए।

मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा

एसपी ने भी सुरक्षा में तैनात जवानों को ट्रेनिंग में दी गई जानकारी को धरातल पर लागू करने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। पांच बजे बाद किसी भी मतदाता को बूथ परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जो मतदाता मतदान बूथ में पहुंच गए हैं और पंक्ति में खड़े हैं उन्हें ही पांच बजे बाद मतदान करने का अवसर मिलेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 32 बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इन बूथों की सुरक्षा, एसएसबी व पीएसी के हवाले की गई है।

रहेगा सार्वजनिक अवकाश

आज होने वाले उपचुनाव (Champawat Bypoll)  में पूरे विधान सभा क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। बाजार और बैंक भी बंद रहेंगे। सार्वजनिक अवकाश का उद्देश्य सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं प्राईवेट कंपनियों एवं प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले लोगों को मतदान का अवसर देना है। ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बीते दिन सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने भी आदेश जारी किए थे। आदेश के मुताबिक 31 मई को उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया होनी है। साप्ताहिक छुट्टी का दिन न होकर इसे बंदी दिवस के रूप में मनाए जाने की लोगों से अपील की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि विस क्षेत्र से जो भी लोग बाहरी जिलों में कार्यरत हैं। ऐसे लोगों के लिए मंगलवार को अवकाश का दिन घोषित किया गया है।

UPSC CSE 2021 Final Result: के अंतिम नतीजे घोषित