Bus Caught Fire: देहरादून से बरेली जा रही यूपी रोडवेज की बस में लगी आग

0
258

डोईवाला। Bus Caught Fire:  देहरादून आईएसबीटी से बरेली जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में अचानक आग लग गई। उक्‍त बस में डोईवाला में स्तिथ लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास अचानक आग लग गई। बस में 37 सवारीयां मौजूद थीं। जिससे बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।

Lakhimpur Kheri Case: आशीष मिश्रा की जमानत खारिज करने की मांग पर SC का यूपी सरकार को नोटिस

इंजन से धुंआ निकलते ही ड्राइवर ने बस रोक दी

गनीमत यह रही कि बस में इंजन से धुंआ निकलते ही ड्राइवर ने बस रोक दी, जिससे आग लगने से पूर्व ही सभी सवारियां बस से उतर गईं नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Bus Caught Fire: देहरादून से बरेली जा रही थी बस

डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजविक्रम पंवार ने बताया कि बस देहरादून से बरेली जा रही थी। जिसमें रास्‍ते में आग लग गयी। बस में 37 सवारीयां मौजूद थीं।आग लगने से कोई भी सवारी हताहत नहीं हुई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

One Rank One Pension: मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा सरकार का फैसला

Leave a Reply