Punjab Covid Update: कोविड से जुड़ी सभी पाबंदियां हटाई

0
172

चंडीगढ़। Punjab Covid Update: पंजाब सरकार ने काेराेना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए लगाए गए सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने लाेगाें से अपील की है कि काेविड 19 काे लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करें। पंजाब सरकार ने मंगलवार को सभी डिप्टी कमिश्ननरों को नोटिस जारी करके कोविड-19 से जुड़ी सभी पाबंदियों को तत्काल हटा दिया है।

BJP Parliamentary Party Meeting: PM ने कहा- अगर किसी का टिकट काटा गया तो यह मेरी जिम्मेदारी है

Punjab Covid Update:

पिछले कई दिनाें से लाेगाें काे कई प्रतिबंधाें का सामना करना पड़ा था। गाैरतलब है कि पंजाब में पिछले साल काेराेना के चलते कई लाेगाें काे जान से हाथ धाेना पड़ा था। औद्याेगिक नगर लुधियाना में काेविड के सबसे ज्यादा केस सामने आए थे। हालांकि अब केसाें में लगातार कमी आ रही है।

लुधियाना में लगातार कम हाे रहे केस

लुधियाना में काेराेना केस लगातार कम हाे रहे हैं। शुक्रवार को ताे कोरोना के 9 नए मरीज मिले। इनमें से सात जिले के रहने वाले रहे। वहीं राहत की बात यह रही कि लगातार पांचवें दिन कोरोना से किसी मरीज ने दम नहीं तोड़ा और न ही कोई मरीज वेंटिलेटर पर है। इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव केस भी घटकर 33 रह गए हैं। इनमें से 29 एक्टिव केस होम आइसोलेशन और चार प्राइवेट अस्पतालों में हैं। उधर सेहत विभाग की मानें तो जिले में अब तक कोरोना की चपेट में 109735 मरीज आएं हैं, जिसमें से 107425 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

फिराेजपुर में दाे मरीजाें ने काेराेना काे दी मात

वहीं फिराेजपुर में भी केस कम हाे रहे हैं। शनिवार को ताे कोरोना का एक नया केस मिला है, जबकि दो संक्रमित काेविड को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। अब कोरोना के महज चार एक्टिव केस हैं और जिला लगातार कोरोना मुक्त होने की ओर बढ़ रहा है।

Yogi Adityanath Government 2.0: में दंबगों के खिलाफ एक्शन जारी

 

Leave a Reply