General Bipin Rawat : के नाम से जाना जाएगा मैनपुरी का सैनिक स्कूल

1
5559

लखनऊ। General Bipin Rawat : उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रहे स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत का नाम उत्तर प्रदेश में भी बड़े स्थान पर अंकित कर दिया है। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी का सैनिक स्कूल अब जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल के नाम से जाना जाएगा।

School Closed news: ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच यूपी समेत इन राज्‍यों में बंद हुए स्‍कूल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को इसकी घोषणा की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि माँ भारती के अमर सपूत, देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल किया गया है।

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जनरल रावत (General Bipin Rawat) ने देश की सेना के साथ ही नौजवानों के लिए जो मिसाल कायम की है, उसका हम सभी को इस सैनिक स्कूल के माध्यम से दीर्घलालिक लाभ मिलेगा।

Victory Sankalp Yatra of Garhwal : का रक्षा मंत्री करेंगे समापन

1 COMMENT

  1. I like this web site so much, saved to my bookmarks. “Respect for the fragility and importance of an individual life is still the mark of an educated man.” by Norman Cousins.

Leave a Reply