Corona virus :10 दिन में 150 फीसद की रफ्तार से बढ़े मामले

1
270

नई दिल्ली। Corona virus : देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। नए वैरिएंट ओमिक्रोन के चलते कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली, केरल और महाराष्ट्र में तो कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने टेंशन बढ़ा दी है। अकेले दिल्ली में ही बुधवार को 923 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में पाजिटिविटी रेट बढ़कर 1.29 फीसद हो गया है। वहीं, महाराष्ट्र में बुधवार को 3,900 और केरल में 2,846 नए मामले सामने आए हैं। देशभर में बीते 24 घंटे में 13 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को कोरोना संक्रमण के 13,154 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 268 संक्रमितों की जान भी चली गई है।

PM Modi Haldwani Rally : अभी नहीं पहुंचे पीएम माेदी, कैबिनेट मंत्रियों का जारी है संबोधन

Corona virus : 19 दिसंबर को आए थे 13,644 नए मामले

29 दिसंबर से पहले कोरोना के सबसे ज्यादा मामले 19 दिसंबर को आए थे। 19 दिसंबर को कोरोना के 13,644 नए मामले सामने आए थे। हालांकि, इसके बाद संक्रमितों की संख्या में तेजी से गिरावट देखी गई थी।

10 दिन में 150 फीसद की दर से बढ़ी रफ्तार

20 दिसंबर 5,326
21 दिसंबर 6317
22 दिसंबर 7,495
23 दिसंबर 6,650
24 दिसंबर 7,189
25 दिसंबर 6,987
26 दिसंबर 6,531
27 दिसंबर 6,358
28 दिसंबर 9195
29 दिसंबर 13,154
82 हजार के पार एक्टिव केस

कोरोना के बुधवार को नए मामले मिलने के बाद अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 82,402 हो गई है। वहीं, देश में कुल मृतकों की संख्या अब 4,80,860 हो गई है। साथ ही, अब तक कुल 3 करोड़ 42 लाख 58 हजार 778 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

ओमिक्रोन के कुल 962 मामले

साथ ही बुधवार को ओमिक्रोन के नए मामलों के साथ ही नए वैरिएंट के कुल केस बढ़कर 962 हो गए हैं। ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले देश की राजधानी दिल्ली में है। दिल्ली में ओमिक्रोन के कुल 263 मामले हो गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र में अब इसके 252 मरीज हैं। देशभर में ओमिक्रोन के 320 मरीज ठीक हो चुके हैं।

कहां पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा?

देशभर में अब तक कोविड टीके की 144 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। कोविन वेबसाइट के मुताबिक, 84 लाख 34 हजार से ज्यादा पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं, 59 लाख 62 हजार से ज्यादा दूसरी डोज दी जा चुकी है। देश में 59.56 करोड़ लोगों का पूर्ण वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

Sant Kalicharan arrested : महात्मा गांधी पर की थी अमर्यादित टिप्पणी

1 COMMENT

  1. Thanks for the sensible critique. Me and my neighbor were just preparing to do a little research on this. We got a grab a book from our local library but I think I learned more from this post. I’m very glad to see such excellent information being shared freely out there.

Leave a Reply