Reserved classes : में ही अत्यन्त गरीबों हेतु क्षैतिज आरक्षण को मोर्चा ने किया घेराव

0
257
देहरादून: Reserved classes  विकास नगर जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील घेराव /प्रदर्शन कर आरक्षित वर्गों में ही क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था लागू कराने को लेकर मा. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडी एम विकासनगर की गैरमौजूदगी में आर.के. श्री गंगा प्रसाद उनियाल एवं श्री प्रदीप सैनी को सौंपा

आरक्षण की व्यवस्था क्रमशः 19: 4: 14: 10 फीसदी निर्धारित

नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के एस0सी0/एस0टी0/ ओ0बी0सी0/ ई0डब्ल्यू0एस0 हेतु आरक्षण की व्यवस्था क्रमशः 19: 4: 14: 10 फीसदी निर्धारित की हुई  है, लेकिन आरक्षित प्रत्येक वर्ग के अत्यन्त गरीबों को इसका लाभ नहीं मिल पाता, जिसकी सबसे बड़ी वजह इसमें न्यूनतम आय का निर्धारण न होना है। न्यूनतम आय यथा भूमिहीन, आवासविहीन, निराश्रित व दो वक्त की रोटी को मोहताज लोग इस आरक्षण का लाभ नहीं उठा पाते, तथा इसके विपरीत साधन सम्पन्न लोग आरक्षण का लाभ उठाकर हर क्षेत्र में उन्नति कर लेते हैं, लेकिन जिनको इसका हक मिलना चाहिए था, वो वास्तविक हकदार हासिये पर चला गया है।
नेगी ने कहा कि वैसे तो एस0सी0/एस0टी0 में क्रीमीलेयर की कोई व्यवस्था नहीं है तथा ओ0बी0सी0/ई0डब्ल्यू0एस0 में क्रीमीलेयर की व्यवस्था विद्यमान है, लेकिन इस व्यवस्था के अन्तर्गत   लगभग सभी लोग इस श्रेणी में आ जाते हैं तथा वास्तविक हकदार (अत्यन्त गरीब) फिर ठगा सा रह जाता है। वास्तविक अत्यन्त गरीब की श्रेणी जिसकी मासिक आय सभी स्रोतों से रु. 5000-7000 हो, वही हकदार माना जाना चाहिए।

Reserved classes  के लिए मात्र छलावा साबित

इसके अतिरिक्त प्रदेश में अत्यन्त निर्धन वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ तभी मिल सकता है, जब इन आरक्षित वर्गों में अत्यन्त गरीबों हेतु क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था विद्यमान होगी, वरना ये आरक्षण गरीबों के लिए मात्र छलावा साबित हो रहा है।
घेराव/ प्रदर्शन में- मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजय राम शर्मा, दिलबाग सिंह,ओ.पी. राणा, अमित जैन, मो. इसरार, मो.नसीम, मो. इस्लाम, जयदेव नेगी, फतेह आलिम, जयकृत नेगी, मालती देवी, कुंवर सिंह नेगी, फकीर चंद पाठक, गयूर,इदरीश, अशोक डंडरियाल, नवीन शर्मा, रविंद्र व्यास , गोविंद नेगी, कल्पना बिष्ट, पुष्पा, मंजू, बालेश्वरी, लता रावत, नीरू त्यागी, मीना श्रीवास्तव, सुशील भारद्वाज, अंकुर चौरसिया, प्रदीप कुमार, दीपांशु अग्रवाल, राजू गोयल, मो.आसिफ,टीकाराम उनियाल, परितोष, फरहाद आलम,समीर अंसारी, सुरजीत भंडारी, राम बहादुर थापा, रामबहादुर शर्मा, राम बहादुर मल्ल, नरेंद्र कुमार, महेंद्र सिंघल,  भागवत बिष्ट, विनोद जैन, संदीप ध्यानी, बीएम डबराल, अशोक गर्ग, सचिन शर्मा, नरेंद्र तोमर, प्रवेश तोमर, जयपाल सिंह, चौ. मामराज, मदन सिंह, भीम सिंह बिष्ट, संध्या गुलेरिया, सुषमा देवी, राजेश्वरी क्लार्क, रमेश मल्होत्रा, सतीश सेमवाल, खुर्शीद, जगदीश रावत,  सुमेर चंद, सुनील कुमार, जाबिर हसन, सलीम मिर्जा, आदि थे |

Leave a Reply