Indian women’s hockey team: पहली बार पहुंची सेमीफाइनल में

0
207

नई दिल्ली: Indian women’s hockey team: भारतीय हॉकी के सबसे स्वर्णिम 60 मिनट होने जा रहे हैं। पूरे देश की निगाहें इस मुकाबले पर टिकी हुई हैं। हर कोई अपनी बहादुर लड़कियों की जीत के लिए कामना कर रहा है। इन 60 मिनटों में टीम की हर खिलाड़ी मैदान पर अपनी जान फूकती हुई नजर आएंगी। रानी रामपाल (Rani Rampal) की अगुआई वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की नजर सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को हराकर तोक्यो ओलिंपिक खेलों के फाइनल में पहुंचने की होगी। भारत ने पहली बार ओलिंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

Uttarakhand earthquake alert app: का CM ने किया शुभारम्भ

तोक्यो ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने निराशानजक शुरुआत

भारत ने तीन बार की गोल्ड मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया को क्वॉर्टर फाइनल में हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया है। तोक्यो ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने निराशानजक शुरुआत की थी। भारत ने अपने शुरुआती तीन मैच गंवा दिए थे। पहले मुकाबले में भारत को नीदरलैंड ने 5-1 से जबकि जर्मनी ने 2-0 से वहीं ग्रेट ब्रिटेन ने 4-1 से हराया था।

Indian women’s hockey team: में लगातार तीन मुकाबले गंवाए

लगातार तीन मुकाबले गंवाने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की। टीम इंडिया ने ग्रुप स्तर पर अपने चौथे मैच में आयरलैंड को 1-0 से जबकि साउथ अफ्रीका को 4-3 से पराजित किया। इसके बाद उसने क्वॉर्टर फाइनल में एंट्री की। हालांकि इसके लिए उसे ग्रेट ब्रिटेन को शुक्रिया कहना चाहिए जिसने आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप ए के आखिरी लीग मैच में 2-0 से हराया।

भारत 1980 में चौथे स्थान पर रहा था

यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबला जीतने में सफल हो जाती है तो वह पहली बार गोल्ड के लिए मैच खेलेगी। इससे पहले भारत का ओलिंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चौथे नंबर पर फिनिश करने का था जो उसने 1980 में किया था।

अर्जेंटीना ने ओलिंपिक में दो बार सिल्वर मेडल जीता है

अर्जेंटीना की महिला टीम ने कभी ओलिंपिक में स्वर्ण पदक नहीं जीता है। लेकिन उसने 2012 लंदन ओलिंपिक और 2000 में सिडनी में सिल्वर मेडल जीता था। सेमीफाइनल से पहले भारत और अर्जेंटीना की टीमों ने तोक्यो में एक समान 6 मैच खेले हैं। भारत को तीन जीते और तीन हारे हैं वहीं अर्जेंटीना ने चार जीते हैं जबकि दो हारे हैं।

भारत ने 6 मैचों में दागे 8 गोल

भारत ने तोक्यो ओलिंपिक के अपने 6 मैचों में अब तक 8 गोल दागे हैं जबकि 14 खाए हैं वहीं अर्जेंटीना ने इतने ही मैचों में 11 गोल किए हैं जबकि उसके खिलाफ 7 गोल हुए हैं।

भारत और अर्जेंटीना हेड टू हेड रेकॉर्ड

भारतीय टीम को हाल में अर्जेंटीना दौरे पर उसकी सीनियर टीम के खिलाफ एक मैच में जीत मिली है जबकि तीन में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को अर्जेंटीना की बी टीम के खिलाफ दो मैचों में शिकस्त मिली है जबकि भारत ने उसकी जूनियर टीम के खिलाफ दो मैच ड्रॉ खेले हैं।

Shri Kedarnath Dham: के पुनर्निर्माण कार्यों का CM ने किया निरीक्षण

Leave a Reply